लखीमपुरखीरी, अप्रैल 21 -- लखीमपुर, संवाददाता। वृद्धावस्था पेंशन ले रहे जिले के 69619 लाभार्थियों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन का काम 15 मई तक पूरा करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्र में तहसील के माध्यम से सत्यापन होगा। सत्यापन के बाद ही चालू वित्तीय वर्ष में पेंशन की किस्त खाते में भेजी जाएगी। समाजकल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन योजना चल रही है। इस योजना में एक हजार रुपए प्रति महीना के हिसाब से तीन महीने की पेंशन एक साथ तीन हजार रुपए खाते में भेजी जाती है। मार्च महीने में 69619 बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजी गई थी। जिला समाजकल्याण अधिकारी तेजस्वी मिश्रा ने बताया कि पेंशन लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन शुरू हुआ है। सत्यापन के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ और शहरी क्षेत्र में तहसील...