मथुरा, अप्रैल 23 -- वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने से नाराज वृद्धों ने राजीव भवन पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर पेंशन शुरू कराने की मांग की। वहीं दलाली मांगने के आरोप लगाए। वृंदावन निवासी सीमा ने बताया कि कई माह से वृद्धा पेंशन उनके खाते में नहीं आ रही है। वह दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए राजीव भवन आईं थीं। इसके साथ गांव तेहरा के धारो राजपूत भी अपनी पेंशन की पीड़ा को लेकर यहां आए। दोनों फरियादी यहां जिला समाज कल्याण विभाग पहुंचे। वृद्धों का आरोप है कि यहां कुर्सी पर बैठे एक व्यक्ति के इशारे पर वहीं मौजूद एक दलाल दोनों को बाहर ले गए। फिर राजीव भवन का साहब बनकर दलाल ने दोनों फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उसने दोनों वृद्धों से पैसों की मांग की। धारो एवं सीमा ने बताया कि एक दलाल ने पैसे लेकर उनकी पेंशन शुरू क...