जहानाबाद, मई 2 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के अबगिल्ला पंचायत के सुखी बिगहा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने खुलकर अपने अपने आकांक्षाओं को व्यक्त किया। गांव की स्थानीय महिला कुंती देवी सहित अन्य वृद्धा महिलाओं ने पेंशन की राशि को 400 से 1000 बढ़ाने की मांग रखी। वार्ड नंबर 3 में सड़क निर्माण और नली नालों का निर्माण की आकांक्षा रखी गई। पंचायत के अंतर्गत तेजपुरा गांव में बच्चों को खेलने के खेल मैदान की मांग रखीं गई। संवाद में भाग लेने वाली महिलाओं ने सरकार की पूर्व से चलाई गई साईिकल योजना, बालिका पोशाक योजना, जीविका परियोजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना को सराहा और इस तरह की योजना को निरंतर सरकार को चलाने की मांग रखी। इस कार्यक्रम में अरवल प्रखंड के परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, संचार प्रब...