भदोही, जून 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना संचालित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को जरूरी अभिलेख जमा करना होगा। बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से लाभान्वित होने के लिए लाभार्थियों को विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक की उम्र संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राष्ट्रीय बैंक में खुला सीबीएस खाता, आय प्रमाण पत्र संग आय प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। इसके साथ ही दो रंगीन फोटो संग विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। आनलाइन आवेदन जन सुविधा केंद्र एवं साइबर कैफे से किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...