मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- जनपद में 52628 वृद्धावस्था के पेंशनधारी हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 17 अप्रैल से 15 मई तक होगा सत्यापन किया जाएगा। नगर क्षेत्र में नगर निगम, टाउन एरिया और ब्लॉकों में खंड विकास अधिकारियों को इसका टास्क सौंपा गया है। मुरादाबाद नगर सहित 10 नगरीय उपनगरीय क्षेत्र में अब तक 10811 लाभार्थी हैं। देहात क्षेत्रों में यह संख्या 41817 है। मुरादाबाद नगर क्षेत्र में सबसे अधिक 9303 लाभार्थी हैं। ठाकुरद्वारा में 38, भोजपुर में 180, पाकबड़ा के 269, अगवानपुर के 93, बिलारी के 289, कुंदरकी के 187, ढकिया के 63, कांठ के 280 और उमरी कला सब्जीपुर में 109 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है। अब तक जिले के 52628 लोगों को पेंशन मिल रही है। समाज कल्याण विभाग की ओर से ब्लॉक और स्थानीय निकायों को इसके लिए पत्र जारी किया गया है। इ...