बरेली, फरवरी 22 -- ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन कैंप लगा। कैंप में वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन के 157 लाभार्थी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विधवाओं ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। विकास खंड के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय वृद्धावस्था कैंप लगा। कैंप में वृद्धावस्था पेंशन के 77 एवं विधवा पेंशन के 80 लाभार्थी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत करने वाली सात लाभार्थियों को बताया उनके खाते में पेंशन की राशि भेजी जा चुकी है। 37 लाभार्थियों की पेंशन आधार प्रमाणीकरण न होने के कारण रूकी है। कैंप में इन लाभार्थियों के आधार का प्रमाणीकरण कर बैंक में जाकर एनपीएसआई करने को कहा। एनपीएसआई होने के बाद पेंशन राशि उनके एकाउंट में भेजी जायेगी। 30 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण एवं एनपीएसआई मैपिंग हो...