पाकुड़, जुलाई 10 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कांति रश्मि ने उपायुक्त को पाकुड़ जिले में केंद्र एवं राज्य प्रायोजित पेंशन योजनाओं के तहत लाभुकों को दिए जा रहे लाभ की जानकारी दी गई। इस दौरान सहायक निरीक्षक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 17,527 लाभुकों को मार्च तक का , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 14093 लाभुकों को फरवरी तक का, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 522 लाभुकों को मार्च 2025 तक पेंशन प्रदान कर दिया गया है। आवंटन के अभाव के कारण लाभुकों को अप्रैल से जुलाई ...