अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को वृद्धाश्रम दहीरपुर में संचालित दहीरपुर में वृद्धजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निस्तारण भी मौके पर किया। वहीं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के सम्बन्ध में आयोजित विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर में जानकारी भी दी। एडीजे ने कहा कि माता-पिता, वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण के लिए प्रभावी कानूनी है जिसमें उन्हें विशेष अधिकार दिए गए हैं। कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो अपनी आय या संपत्ति से खुद का भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं वह अपने बच्चों या रिश्तेदारों से भरण पोषण की मांग कर सकते हैं। यदि वह स्वयं आवेदन करने में असमर्थ हैं तो कोई भी आवेदन कर सकता है। प्रत्येक उप...