मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम द्वारा मझौलिया में संचालित वृद्धजन आश्रय स्थल का शनिवार को मेयर निर्मला साहू ने निरीक्षण किया। आश्रय स्थल चालू नहीं होने पर मेयर बिफर पड़ीं। इसमें हो रही देरी पर नगर आयुक्त से रिपोर्ट तलब किया। साथ ही इसे जल्दी चालू करने का निर्देश दिया। दरअसल, आश्रय स्थल में सभी इंतजाम हो चुके हैं। केयर टेकर के साथ ही अन्य कर्मियों की तैनाती हो गई है। लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका है। एक भी बुजुर्ग की इंट्री नहीं हुई है। इस पर सवाल उठाते हुए मेयर ने कहा कि वृद्धजन आश्रय स्थल को लेकर बीते दिसंबर से ही निगम का खर्च हो रहा है। फिर भी अब तक बेसहारा वृद्धों को लाभ नहीं मिल रहा है। यह स्थिति ठीक नहीं है। निरीक्षण के दौरान सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल, प्रधान सहायक नूर आलम, सफाई प्रभारी कमल किशोर व...