जौनपुर, नवम्बर 18 -- जौनपुर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुशील कुमार शशि के निर्देशन में सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और प्रधाधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने सैयद अली खानपुर स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने वृद्धजनों तथा अन्य लोगों को कानून के बारे में जानकारी दी। वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सचिव ने बालक, वृद्ध एवं वयस्क का अंतर बताया। उन्होंने कहा कि माता-पिता के भरण पोषण का भार वयस्क पुत्र पुत्री, उनकी अनुपस्थिति में पौत्र और पौत्री‌ एवं दत्तक पुत्र का होता है। यदि कोई परेशानी भोजन वस्त्र आवास रहन-सहन मनोरंजन एवं आपातकालीन परेशानी में हो तो संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। अन्यथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र दें। उन्होंने भरण पोषण की प्...