बदायूं, अक्टूबर 4 -- बदायूं। राष्ट्रीय वृद्धा स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में पहुंचे सीएमओ ने कहा कि कैंप में वृद्धजनों के प्रति सम्मान एवं उचित व्यवहार करने को सलाह दी गयी। कहा कि वृद्धावस्था एक ऐसी स्थिति है जोकि सभी के जीवन में आनी है और इसका सामना सभी को करना है। शुक्रवार को सीमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा की अध्यक्ष्यता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय वृद्धा स्वास्थ्य देखभाल कार्यकम के तहत इंटरनेशनल-डे ऑफ ओल्डर पर्सन के अवसर पर चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया। यह शिविर जिला पुरुष अस्पताल परिसर में लगा और यहां डाक्टरों द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित 100 वृद्धजनों को वॉकिगं स्टिक एवं वॉकर वितरित किए गए। शिविर में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें हड्डी रोग, मधुमेह...