रामपुर, अक्टूबर 9 -- सीएमओ डा. दीपा सिंह ने जिला अस्पताल में वृद्धजनों की देखभाल के लिए बनाए गए विशेष वार्ड का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि एक अक्टूबर से मनाए जा रहे वृद्धजन देखभाल माह के अंतर्गत इस विशेष वार्ड का निर्माण किया गया है। इस वार्ड में विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों की देखभाल का उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि वृद्धजनों की सुविधा को देखते हुए जिला अस्पताल में 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों के लिए पंजीकरण के लिए अलग लाइन की व्यवस्था तथा अन्य सुविधाएं जैसे जिला अस्पताल में की जा रही जांच एवं उपचार हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके उपरांत सीएमओ ने आयुष विंग, डेंगू वार्ड और डायरिया वार्ड का निरीक्षण किया। जिला सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान, जिला चिकित्सालय के पै...