रांची, फरवरी 2 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जोन्हा पंचायत भवन में रविवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण जोन्हा मुखिया कृष्णा मुंडा ने किया। एक दर्जन से अधिक लाभुकों के बीच व्हीलचेयर, कमोड व्हील चेयर, वाकिंग स्टिक, एलएस बेल्ट, नी ब्रेस, सिलिकोन कुशन आदि बांटे गए। इस दौरान रूमा दत्ता, रामदयाल सिंह, तबरेज अंसारी, विनोद कुमार, पवन तिग्गा, महेश महतो, अमित रंजन, शाहिद, मुन्ना, सालिकराम मुंडा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...