चंदौली, जून 17 -- चंदौली। जिला न्यायाधीश रविंद्र सिंह और अपर जिला न्यायाधीश विकास वर्मा के निर्देशानुसार सोमवार को विश्व वृद्धजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मुख्यालय स्थित वृद्ध आश्रम में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित की गई। इस दौरान वृद्धजनों के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता महेन्द्र प्रताप सिंह ने वृद्धजन के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर चर्चा किया। वहीं घरेलू हिंसा, उपेक्षा, मानसिक एवं शारीरिक शोषण आदि मामलों पर प्रकाश डाला। कहा कि वृद्धजनों के साथ किसी भी तरह का शोषण या उपेक्षा की जाती है तो ऐसे मामलों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दिया जा सकता है। पैनल अधिवक्ता रितीक रोशन सिंह ने वृद्धजनों को उनके अधिकारों...