देवरिया, नवम्बर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से मेहाड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के लिए मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, कम्बल व फल वितरण का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता ने शिविर में मौजूद वृद्धजनों को कम्बल व फल वितरण किया। स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर, रक्त जांच, नेत्र परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई। इस दौरान 11 बुजर्गों को मोतियाबिंद की सर्जरी को चिन्हित किया गया। जिनकी सर्जरी स्वास्थ्य विभाग कराएगा। डीएम ने कहा कि बुजुर्ग माता-पिता के समान हैं। इनकी सेवा से जो आनंद मिलता है, वह अन्य किसी कार्य में नहीं मिलता है। जिलाधिकारी ने कहा कि आप बुजुर्गो की सेवा के लिए जिला प्रशासन तत्पर रहेगा। डीएम ने वृद्ध ज...