किशनगंज, जुलाई 3 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को बुनियाद केंद्र किशनगंज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बुनियाद केंद्र किशनगंज के जिला प्रबंधक एवं तकनीकी कर्मियों द्वारा वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजन लाभुकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं शुद्धिकरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह बताया गया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। जिला प्रबंधक ने सभी उपस्थित लाभुकों से अपील की कि वे अपने दस्तावेजों की जांच कर लें और निर्धारित अवधि में अपने नाम का पंजीकरण अवश्य कराएं। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि (गण...