पलामू, जनवरी 14 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांडू प्रखंड के डाला कला पंचायत के वृद्धखैरा स्थित श्री वेणुगोपाल मंदिर सह मठ परिसर में मकर संक्रांति पर हर वर्ष लगने वाला पांच दिनी मेला का शुभारंभ बुधवार को मंदिर के महंत श्री विष्णुचित स्वामी जी महाराज, पांडू से जिला पार्षद मीना देवी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युम्न कुमार सिंह, पांडू क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने किया। श्रीवेणुगोपाल मंदिर के महंत बिष्णुचित स्वामी जी ने कहा कि पिछले 14 जनवरी 1956 से मकर संक्रांति पर मंदिर परिसर में मेला का आयोजन होते आ रहा हैं। उन्होंने बताया कि मेले में बिहार, झारखंड, उतरप्रदेश एवम छत्तीसगढ़ से श्रद्धालु आते हैं जो मन्दिर में पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते है। अन्य अतिथियों ने कहा कि हिंदू संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में इस मठ की भूम...