बागेश्वर, मई 14 -- जिलाधिकारी नीलेश्वर स्थित वृद्ध और अशक्त आवास गृह तथा राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आश्रम में रह रहे वृद्धजन तथा बच्चों से व्यक्तिगत भेंट की। उनका हालचाल जाना। फल तथा अन्य जरूरी सामान वितरित किया। आश्रम पद्धति के अधीक्षक को कई निर्देश दिए। कहा कि आश्रम में रह रहने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनके स्वास्थ्य का ध्यान, स्वच्छता तथा भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के कड़े प्रबंधन करने को कहा। जिसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएं। नियमित निगरानी करें। बैड शीट निरंतर बदलने, फायर उपकरणों का सेफ्टी आडिट कराने को कहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक विन...