उन्नाव, जून 2 -- उन्नाव। जनपद के नौ नवाचारी शिक्षकों को वृंदावन (मथुरा) स्थित केशवधाम में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला एवं शिक्षक सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आर्गेनाइजेशन एवं शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न इस आयोजन में देशभर से लगभग 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय महासचिव सीएल रोज, मथुरा इकाई की जिलाध्यक्ष अंजू गौतम एवं उनकी टीम द्वारा सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का तिलक लगाकर पारंपरिक स्वागत किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों ने पीपीटी के माध्यम से अपने नवाचारों का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए रोज ने शैक्षिक नवाचारों की सराहना की। घोषणा की कि अब यह कार्यशाला प्रतिवर्ष आयोजित की...