बगहा, जुलाई 28 -- भितहा,एप्र। सोमवार को परसौना पंचायत के वृत बड़हरा शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों कन्याओ द्वारा नारायणी नदी के नारायण दास घाट से जल भरकर बरहरिया चरगहवा होते हुए मुराडीह से वृत बड़हरा शिव मन्दिर परिसर लाया गया। मुखिया प्रतिनिधि चंदन गुप्ता ने बताया कि तीसरी सोमवारी के दिन स्थानीय ग्रामीणों के उपस्थिति में सैकड़ों कन्याओ के द्वारा जल भरकर भगवान भोले पर अर्पित किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...