बलरामपुर, अगस्त 13 -- तुलसीपुर, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा तुलसीपुर के तत्वाधान में नगर के विभिन्न विद्यालयों में बाल संस्कारशाला के साथ व्यक्तित्व निर्माण की कक्षाएं अनवरत रूप से चल रही है। इसी के तहत नगर में स्थित सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में वृक्ष हमारे संगी साथी विषय पर बच्चों के मध्य एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को वृक्षों से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। नीरज गुप्ता ने कहा कि एक वृक्ष हमारे जीवन काल में ऑक्सीजन ही नहीं अपितु वायु को भी शुद्ध करता है। साथ ही वह लोगों को फल, फूल व लकड़िया भी प्रदान करता है। कार्यक्रम में बाल संस्कारशाला पर अपने विचार रखते हुए तृप्ति गोयल ने नन्हे बच्चों आने वाली कल की तुम तस्वीर हो गीत प्रस्तुत किया। मीनू गुप्ता ने आओ वृक्ष लगाएं भाई धरती का श्रृंगार करें। गी...