रामगढ़, सितम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। बाजार समिति स्थित मारुति नंदन मंदिर परिसर में सोमवार को रोटरी रामगढ़ सिटी की ओर से विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व परियोजना अध्यक्ष हरीश चौधरी ने की। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि वृक्षारोपण करना आज के समय की आवश्यकता है। यह केवल प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने का माध्यम है। परियोजना अध्यक्ष हरीश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष हमारे भविष्य की नींव हैं। ऐसे छोटे-छोटे प्रयास ही एक बड़े बदलाव का आधार बनते हैं। इस अवसर पर रोहित कुमार पंसारी (सचिव), प्रकाश अग्रवाल, और अजय अग्रवाल समेत कई गणमान्य अतिथि सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सभी ने मिलकर मंदिर परिसर में छायादार और फलदार पौधे लगाए। कार्यक्रम के अंत में सभी को पौध...