रामगढ़, जुलाई 2 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। वन महोत्सव का पहले दिन डीएवी बरकाकाना में मंगलवार को उत्साह और पर्यावरणीय चेतना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि सचिव क्रिकेट संघ रामगढ़ अरुण कुमार राय ने किया। विद्यालय के प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने दोनों अतिथियों एवं अन्य विशिष्टजनों का स्वागत बैज पहनाकर किया। अतिथियों ने विद्यालय की परंपरा के अनुसार विशेष हवन में भी भाग लिया। इसके बाद मुख्य अतिथि रोशन लाल चौधरी को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार राय को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया और कहा वृक्ष हमारे जीवन के लिए अमूल्य...