आगरा, सितम्बर 5 -- लॉयन्स क्लब कॉनरॉय ने शुक्रवार को आईटी पार्क, कृष्णा कार्निवाल, शास्त्रीपुरम में 'एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण किया गया। इस अनूठी पहल में क्लब के सदस्यों ने लगभग 150 वृक्ष ट्री गार्ड सहित लगाए, जिन्हें अपने-अपने माता-पिता के नाम समर्पित किया गया। अतिथि जितेंद्र सिंह चौहान पीएमजेएफ ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। यदि हर परिवार अपने माता-पिता के नाम से एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करें तो यह आंदोलन आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर बनेगा। उन्होंने कहा कि लॉयन्स क्लब कॉनरॉय ने एक अनूठी पहल की है। पूरे पूरे वृक्ष यहां अभियान के तहत लगाए गए हैं जिसके कारण उनके खराब होने की या पल्लवित ना होने की संभावना ही नहीं रहेगी। विशेष अतिथि अजय भार्गव ने कहा कि आज का यह प्रयास पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में मिसाल है। क्लब ने प...