प्रयागराज, जुलाई 23 -- महाकुम्भ-2025 की स्मृतियों को जीवंत रखने के लिए बुधवार को परेड मैदान में काली मार्ग पर त्रिवेणी वन के तहत नीम, पीपल और बरगद के तीन पौधे त्रिकोण रूप में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रोपे गए। मुख्य अतिथि प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण एवं कार्ययोजना बी. प्रभाकर ने त्रिवेणी वन के तहत पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ महाकुम्भ और एक पेड़ त्रिवेणी के नाम अवश्य लगाएं। पौधरोपण के साथ उसकी देखभाल भी करें। वृक्ष संजीवनी के समान है। वृक्ष ही प्राणदाता है। त्रिवेणी वन की तरह अटल वन, शौर्य वन व सिंदूर वन भी लगाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि मुख्य वन संरक्षक दक्षिणी क्षेत्र मनोज कुमार सोनकर ने कहा कि आपका भविष्य ही आपका पर्यावरण है। विशिष्ट अतिथि वन संरक्षक प्रयागराज वृत्त तुलस...