हापुड़, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर गांधी जयंती तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत वन विभाग ने सोमवार को नेह नीड परिसर में सेवा पर्व के रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 101 पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने अमलतास का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति के उपहार हैं, जो वायुमंडल के निशुल्क सफाई कर्मचारी बनकर हमें स्वच्छ सांस उपलब्ध कराते हैं। यदि समय रहते हम अधिक वृक्षारोपण नहीं करेंगे तो आने वाली पीढिय़ों को सांस लेने में संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों में स्वामी विवेकानंद विचार मंच, लोकभारती और वन विभाग के प्रयासों से क्षेत्र में हरियाली का दायरा बढ़ा है, जिससे वातावरण अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक स...