अररिया, फरवरी 20 -- रानीगंज। एक संवाददाता बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद एवं जिला वन प्रमण्डल के की ओर से बुधवार को रानीगंज वृक्ष वाटिका परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद के संयुक्त निदेशक हेमकांत राय और उप निदेशक मिहिर कुमार झा ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में फारबिसगंज वन प्रक्षेत्र के चारों प्रखण्डों नरपतगंज, भरगामा, फारबिसगंज और रानीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत स्तर पर गठित जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव के अलावे दो सदस्य व ग्राम पंचायत के प्रबुद्ध जन, पर्यावरणविद, कृषि से जुड़े लोग शामिल हुए। कार्यशाला में जैव विविधता प्रबंधन एवं उसके संरक्षण के महत्त्वपूर्ण पहलुओं के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। जैव विविधता को लेकर जैव विविधता प्रबंधन स...