हजारीबाग, अक्टूबर 5 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि । जिला पर्यावरण समिति, हजारीबाग द्वारा आगामी 06 अक्तूबर को पर्यावरण जागरुकता साइकिल यात्रा और सात अक्तूबर 2025 को वृक्ष रक्षाबंधन-सह-पर्यावरण मेला का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन दुधमटिया (टाटीझरिया) में समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से संपन्न होगा। छह अक्तूबर को सुबह 09:00 बजे कनहरी पहाड़, हजारीबाग से आरंभ होकर दुधमटिया (टाटीझरिया) तक लगभग 25 किलोमीटर की पर्यावरण जागरुकता साइकिलयात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यात्रा के सफल संचालन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया हैं। विधि-व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाए...