लखनऊ, जून 5 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में बागवानी व सुंदरीकरण अनुभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण आभियान चलाया गया। इसके तहत अम्बेडकर भवन परिसर में कई प्रजाति के पौधे रोपित किए गए। यहां लोगों ने पर्यावरण संरक्षण और पौधों की नियमित देखभाल का वचन लिया। बीबीएयू के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के डीन (शैक्षणिक) प्रो. केके पांडेय समेत अन्य ने पौधे लगाए। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि हर नागरिक को चाहिए कि वह प्रकृति के प्रति संवेदनशील बने, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, हरा-भरा और संतुलित पर्यावरण का निर्माण करने में अपना योगदान दे। क्योंकि वृक्ष न केवल पृथ्वी को सुंदर बनाते हैं बल्कि वे मानव जीवन की रक्षा करने वाले मौन प्रहरी हैं। इस दौरान कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, डीन...