हाथरस, जुलाई 2 -- जिले के सीएचसी पीएचसी पर 79 नवजात को दिए ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र वृक्ष माह कुंभ के तहत जिलेभर में 23 विभागों की मदद से रोपे जाएंगे 21 लाख 44 हजार पौधे हाथरस। मंगलवार से जिलेभर में वृक्षमहाकुंभ की शुरुआत हुई। इस दौरान अलग अलग स्थानों पर 121 पौधों का रोपण किया गया। वहीं जिले के सीएचसी व पीएचसी पर जन्मे 79 नवजात शिशु को ग्रीनगोल्ड प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नवजात के परिजनों को एक एक पौधा भेंट किया गया। शासन स्तर से पौधरोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है। मंगलवार को वृक्ष महाकुंभ की शुरुआ हो गई। इस दौरान शौर्य वन, बाल वन, खाध्य वन, आक्सी वन सहित 16 वनों का निर्माण किया जाएगा। जिलेभर में 23 विभागों की मदद से जिलेभर में 21 लाख 44 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। मंगलवार को वृक्ष महाकुंभ के तहत पहले दिन गांव शंकरपुर ग्राम प्रधान बंटी य...