गंगापार, जुलाई 10 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वृक्ष पृथ्वी के आभूषण हैं इनसे धरती की सुंदरता तो बढ़ती ही है साथ ही शुद्ध वायु भी प्राप्त होती है। पेड़ पौधे हमारे लिए बहुउपयोगी हैं। उक्त बातें ग्राम पंचायत कुतुबपट्टी उर्फ अहियापुर में आयोजित वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी स्मिता तृप्ति ने कही। ग्राम प्रधान कमलेश कुमार पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तुलना में ज्यादा भूमि हैं लिहाजा वृक्षारोपण को लेकर हमारी जिम्मेदारी शहरों से अधिक हैं। पंचायत सहायक मो.आमिर ने कहा कि नीम, पीपल, पाकड़, बरगद आदि पौधे को अधिक से अधिक संख्या में लगना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...