लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। वन महोत्सव सप्ताह पर अखिल विश्व गायत्री परिवार दिया ग्रुप शाखा गोला और नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण किया गया। पौधा रोपण कार्यक्रम पंजाबी कॉलोनी की ऋषि आश्रम में किया गया, जहां पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से औषधीय महत्व के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर आंवला, हरड़, बहेड़ा, बैल, कुसुंभ तथा सेहुद जैसी छह महत्वपूर्ण औषधीय प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों की देखभाल एवं संरक्षण के लिए वार्ड सदस्य हरिओम वर्मा द्वारा पुराने ट्री गार्ड की व्यवस्था की गई, जिससे इन पौधों को सुरक्षित रखा जा सके। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सत्यनारायण वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, मैकूलाल वर्मा, मुनीश कुमार वर्मा, सौरभ कुमार सिंह, पियूष वर्मा समेत कई सदस्...