गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक में सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. अनिल प्रकाश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जिनके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। वरिष्ठ शिक्षक बैजनाथ वर्मा ने वृक्षारोपण को पर्यावरण संतुलन व मानव कल्याण के लिए आवश्यक बताया। शिक्षक माधवेंद्र राज ने कहा कि औद्योगीकरण के चलते तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे जलवायु परिवर्तन गंभीर रूप ले चुका है। समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है और आने वाले वर्षों में कई तटीय शहरों के डूबने की आशंका है। उन्होंने जल, वायु, भूमि और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण और जल संरक्षण को कारगर उपाय बताया। इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार सुमन, डॉ. संजय याद...