गंगापार, अगस्त 8 -- सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, वात्सल्य कैंपस में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न संस्थानों का भी भ्रमण कर वहाँ कार्यरत कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधे गए। घूरपुर थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसरा, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, फायर ब्रिगेड, गौहनिया तथा विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को भी विद्यार्थियों द्वारा राखी बांधी गई, जिससे सामाजिक सौहार्द और सम्मान का भाव प्रकट हुआ। प्रधानाचार्य प्रदीप त्रिपाठी, उप-प्रधानाचार्या जया लक्ष्मी सेठ तथा मुख्य समन्वयक साधना शंकर की उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...