पीलीभीत, नवम्बर 19 -- बीसलपुर। वन विभाग की ओर से ब्लाक कार्यालय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे वृक्षारोपण एवं वृक्षों की देखभाल किस तरह की जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया। बीसलपुर ब्लाक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मनरेगा रोजगार सेवकों को आगामी समय में वृक्षारोपण किए जाने के लिए डिप्टी रेंजर सुरेश वर्मा ने प्रशिक्षण देते हुये कहा कि सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक पौध लगाए जाएं और उन्हें संरक्षित व सुरक्षित किया जाए ताकि पर्यावरण को बचाकर शुद्ध हवा मिल सके। उन्होंने कहा कि वृक्ष हम सभी के जीवनदायनी हैं। इनसे हमे आक्सीजन मिलती है, इसलिये वृक्ष लगाने के बाद उन पर नजर रखनी चाहिए। इस मौके पर एपीओ मनरेगा अनामिका गंगवार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...