जमुई, नवम्बर 23 -- जमुई, नगर संवाददाता। स्थानीय केकेएम कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए पंडाल को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। मतगणना समाप्त हुए 10 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा लगाया गया पंडाल अब तक नहीं हटाया गया, जिससे छात्रों की नियमित पढ़ाई और परीक्षाएं बाधित हो रही है। वहीं कॉलेज परिसर में कई हरे-भरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आने पर छात्र संगठन एबीवीपी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, हाल ही में चुनाव आयोग ने केकेएम कॉलेज परिसर को ईवीएम स्ट्रांग रूम के रूप में उपयोग किया था। इसके लिए बड़े पैमाने पर पंडाल लगाया गया था। एबीवीपी की टीम ने जब कॉलेज का निरीक्षण किया, तो परिसर के अंदर कई पेड़ कटे हुए पाए गए। संगठन का आरोप है कि जिला प्रशासन ने पंडाल की सजावट और स्थान बनाने के लिए कॉलेज परिसर में लगे स्वस्थ...