महाराजगंज, जून 13 -- लक्ष्मीपुर (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम पंचायत अमवा में गुरुवार को एक ऐसा विवाह सम्पन्न हुआ, जो आस्था, परंपरा और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम बन गया। यहां दर्जन भर आम के वृक्षों को राम और सीता नाम देकर वैदिक रीति-रिवाज से विवाह सूत्र में बांधा गया। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक भावना से ओतप्रोत था, बल्कि इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का गहरा संदेश भी प्रसारित किया गया। गांव के बाहरी छोर पर स्थित लान में हुए इस विशेष आयोजन में हल्दी, मेहंदी, बारात, विदाई और भोज जैसे सभी विवाह संस्कारों को पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ निभाया गया। इस अनूठी पहल के मुख्य सूत्रधार समाजसेवी पं. दिनेश शुक्ल ने बताया कि हमारे पुरखे पेड़ों को जीव मानते थे। जब दो वृक्ष साथ पनपते हैं, तो उन्हें भावनात्मक रूप से भी जोड़कर देखा जाता है। यह...