जामताड़ा, नवम्बर 5 -- वृक्षालय उद्यम फाउंडेशन द्वारा पौधरोपन कर दे रहे हैं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश करमाटांड़, प्रतिनिधि। वृक्षालय उद्यम फाउंडेशन द्वारा झारखंड के जामताड़ा जिले में पर्यावरण संरक्षण और समाजिक जागरूकता के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया है। यह अभियान 2023 से लगातार जारी है और इसका उद्देश्य जिले में विलुप्त होने वाले पेड़-पौधों जैसे महुआ, बरगद, पिपल और अन्य उपयोगी वृक्षों को फिर से जीवित करना और लोगों तक पौधे पहुंचाना है।फाउंडेशन द्वारा अब तक जिले के विभिन्न हिस्सों में करीब 2000 पौधे लगाए जा चुके हैं। इस अभियान के तहत खाली और बंजर जमीनों को पहचानकर वहां पौधे लगाए जा रहे हैं, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की आय में भी वृद्धि हो सके। फाउंडेशन के संस्थापक जयदेव मंडल कहना है कि हमारा उद्देश्य केवल पर्यावरण को सुरक्षित क...