हापुड़, सितम्बर 29 -- गांव सालारपुर स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा शालू तोमर को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया। शालू ने अपने स्टाफ के साथ पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और इनके संरक्षण से ही नए भारत का निर्माण संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि आज वातावरण लगातार खत्म हो रहा है। लोग गर्मियों में पेड़ों की छाया ढूंढते हैं, लेकिन पेड़ काटते समय नए पौधे लगाने की सोच नहीं रखते। इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह वृक्षारोपण के साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठाए। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या वंशिका शर्मा ने बताया कि पौधे लगाना ही काफी नहीं है, उनकी देखभाल और सुरक्ष...