बदायूं, जनवरी 16 -- बिल्सी। पदमांचल जैन मंदिर पर अरिहंत वृक्षारोपण सामाजिक सेवा समिति संगठन की ओर से ठंड से बचाव के लिए गरीब एवं जरूरतमंद 125 लोगों को कंबलों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज जैन ने कहा कि समाज के साधन-संपन्न लोगों को आगे आकर ऐसे सेवा कार्यों में सहभागिता करनी चाहिए, ताकि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास भी जरूरतमंदों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इस मौके पर डॉ नीरज अग्निहोत्री ,देव ठाकुर,अमन वार्ष्णेय,टिंकू गुप्ता,टीटू यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...