कटिहार, मई 22 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। जल जीवन हरियाली अभियान (2024-25) के तहत जिले के 16 प्रखंडों में तेजी से काम चल रहा है। वृक्षारोपण की बात करें तो यहां पर 16 प्रखंड में से 10 प्रखंडों में शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया है। शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाले प्रखंडों में आजमनगर, बलरामपुर, बरारी, बारसोई, फलका, कदवा, कटिहार, कोढ़ा, समेली शामिल है। वहीं सबसे कम कुरसेला में अभी 38.18 प्रतिशत काम ही लक्ष्य के अनुरुप हुआ है। विभागीय आंकड़े के अनुसार वृक्षारोपण में जिला 101.53 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। इसके अलावे पोखर-तालाब से लेकर सार्वजनिक कुआं, खेत-पोखर का निर्माण कार्य भी शामिल है। डीडीसी अमित कुमार ने निर्देश दिया है कि जिन प्रखंडों में लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा नहीं किया है। उसमें तेजी लाया जाए। हर प्रखंड में शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्...