संभल, दिसम्बर 14 -- मढ़न, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में की गई एक शिकायत ने सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का रास्ता खोल दिया। असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी में वृक्षारोपण के लिए आरक्षित ग्राम समाज की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने शनिवार को हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। गांव गुमसानी निवासी प्रेमवती ने मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र देकर ग्राम समाज की वृक्षारोपण भूमि पर कब्जे की शिकायत की थी। प्रशासन ने करीब 35 बीघा भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जुतवाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद सरकारी भूमि पर अवैध कब्जो...