गढ़वा, जुलाई 19 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के अधौरा स्थित आरके पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पीके झा और प्रधानाचार्य एलके ओझा ने स्वस्थ पर्यावरण और स्थिर भविष्य के लिए वृक्षारोपण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने, ऑक्सीजन छोड़ने, जलवायु परिवर्तन को कम करने, मिट्टी के क्षरण को रोकने और वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करने में पेड़ों की भूमिका पर प्रकाश डाला। मौके पर इको क्लब का नेतृत्व अखिलेश पांडेय और सुप्रिया चौबे ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षक राहुल सोनी, रविकांत चौबे, सुधांशु मिश्रा, कुमार कार्तिकेय, प्रीति देव, प्रीति देवी, प्री...