समस्तीपुर, जुलाई 11 -- विभूतिपुर। वृक्षारोपण सह हरियाली अभियान कार्यक्रम के तहत किसानों के लाभकारी योजनाओं व पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए वन विभाग लगातार कार्यक्रम चला रही है और किसानों को लाभ भी पहुंचा रही है। वहीं इससे पर्यावरण प्रदूषण भी कम हो रहा है। किसानों को तीन साल बाद चौथे साल 10 रुपया के बदले 70 रुपया पौधा लगाने के लिए बहुत बड़ी प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। उक्त बातें प्रखंड के शिवनाथपुर स्थित अभिषेक नर्सरी परिसर से पर्यावरण जागरूकता रथ को गांवों की ओर रवाना करते हुए वक्ताओं ने कही। वन विभाग के हरियाली अभियान के तहत सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के शिवनाथपुर स्थित एक नर्सरी परिसर से प्रचार गाड़ी को वन विभाग के रोसड़ा क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश राम, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख रूपांजली कुमारी, मुखिया ममता देवी, अरविन्द क...