जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- प्राथमिक विद्यालय बख़ौरी बिगहा में हुआ वृक्षारोपण करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बख़ौरी बिगहा में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा नवनिर्मित हैंडपंप का लोकार्पण सह धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं कनीय अभियंता पीएचईडी रंजन कुमार ने इस मौके पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जेई जैसे ही विद्यालय में दाखिल हुए बच्चो ने थैंक्यू ओर तालियों के गड़गड़ाहट के बीच फूल मालाओं से स्वागत किया। बीडीओ ने कहा कि यह कार्य इतना महत्वपूर्ण था, आज विद्यालय परिवार ओर बच्चों की भावनाएं देखकर पता चला।उन्होंने कहा कि वंशी प्रखंड में कार्यरत जेई अपने दायित्व का बहुत...