गया, जुलाई 18 -- एक पेड़ मां के नाम 2.0 कार्यक्रम के तहत दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) और 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) गया जी की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 29 वाहिनी एसएसबी, गया जी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ और डीटीओ राजेश कुमार शामिल हुए। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि वृक्षा और पर्यावरण संरक्षण की हमारी प्राचीन परंपरा रही है, जिसे वर्तमान परिदृश्य में पुनः जागृत करने की आवश्यकता है। पर्यावरण के अनुसार हमें अपने को ढलना चाहिए, पर्यावरण के अनुसार जीवन पद्धति अपनी बनाई जानी चाहिए और एनवायरनमेंट फ्रेंडली लाइफ स्टाइल को अपनाना चाहिए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को लेकर उठाए गए क...