मुजफ्फर नगर, जून 23 -- हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं परमधाम के संस्थापक क्रांतिगुरु चन्द्रमोहन का जन्मदिवस सोमवार को समिति के सहयोगियों द्वारा मंसूरपुर स्थित एक फार्म पर मनाया गया। सोमवार को मंसूरपुर स्थित एक फार्म पर आयोजित क्रांतिगुरु चन्द्रमोहन का जन्मदिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक चौधरी, अमित राठी शामिल हुए। इस अवसर पर 1008 पौधों का वितरण कर सवा लाख वृक्षारोपण अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। यह अभियान प्रतिवर्ष क्रांतिगुरु के जन्मदिवस से प्रारंभ होता है। अपने उद्बोधन में चन्द्रमोहन ने कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण नहीं, बल्कि जीवन के रक्षक हैं। हमें न केवल वृक्ष लगाने हैं, बल्कि उन्हें बच्चों की तरह पालना भी है। वृक्ष सा...