गढ़वा, जून 22 -- भवनाथपुर। जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने डीसी दिनेश कुमार यादव को पत्र सौंपकर जिले के सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण, मेड़बंदी, दीदीबाड़ी और अन्य मनरेगा योजनाओं को जनहित में शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है। जिला पार्षद ने पत्र में लिखा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों और कुशल मजदूरों से संवाद में सामने आया है कि कुछ प्रखंडों में मेड़बंदी जैसी योजनाएं चल रही हैं जबकि अन्य में उक्त योजनाएं बंद हैं। उन्होंने कहा कि मेड़बंदी न केवल खेती के लिए आवश्यक है बल्कि इससे बड़ी संख्या में मजदूरों को भी रोजगार मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि दीदीबड़ी योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उससे सभी प्रखंडों में लागू किया जाना चाहिए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से वृक्षारोपण भी जरूरी है। उन्होंने ...