देहरादून, दिसम्बर 6 -- वृक्षाबंधन अभियान द्वारा हिमालय प्रबंधन एवं मानव जनित आपदाओं के समाधान विषय पर विमर्श श्रृंखला का तीसरा भाग शनिवार को बीजापुर राज्य अतिथि सभागार में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कला संस्कृति परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने लोक संस्कृति आधारित पर्यावरण के संरक्षण पर बल दिया। जगदीश बावला ने पौधरोपण, ग्रीन ऊर्जा, सुरेश पंत ने जल प्रबंधन व कचरा नियंत्रण का सुझाव दिए। सुनील अग्रवाल ने निर्माण तंत्र में सुधार की बात कही। हर्षमणि व्यास ने फल रोपण को आर्थिक दृष्टि से बढ़ावा देने और स्मृति वन विकसित करने का आग्रह किया। सखा क्लब के युवा देवयक्ष सिंह, हरमन कौर, मनोज कुमार, सलोनी गुप्ता ने पर्यावरण अभियानों के अनुभव साझा किए। रोशनी, चांदनी, महक राठौर, सलोनी, योगेश कुमार, युवराज खरवार, नीरज कुमार, देव सिंह चौहान सहित कई युवाओं को प्रशस्त...