कोडरमा, दिसम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में वृंदाहा वाटरफॉल के पास हुई घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। घटना 18 दिसंबर को हुई थी, जब पीड़ित पीयूष कुमार, उम्र 18 वर्ष, ग्राम पूतो, थाना चंदवारा अपने महिला मित्र के साथ वृंदाहा फॉल घूमने गया था। पीयूष के अनुसार, घूमने के दौरान उनके पास चार व्यक्ति आए, जिनमें बबलू यादव, पिता अमृत यादव; राकेश उर्फ भखरू यादव, पिता तुलसी यादव; अतीत यादव, पिता मनोज यादव; और सुरेश यादव, पिता रामशकल यादव शामिल थे। सभी ने पिस्तौल का भय दिखाकर पीड़ित की महिला मित्र के साथ अश्लील हरकत कराया और पूरी घटना का वीडियो बनाया और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। दबाव...